आगामी विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे एनडीए तथा इंडिया गठबंधन की ओर से बाढ़ को जिला बनाने की चर्चा तेज हो गयी है। पिछले 19 वर्षों से राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार है और नीतीश कुमार के द्वारा ही यह वादा किया गया था कि जब उनकी सरकार आएगी तो बाढ़ को जिला बनाया जायेगा। लेकिन यहाँ के लोग आजतक जिला बनने की राह ही देखते रह गये। दो दिन पहले भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में बाढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसपर कटाक्ष करते हुए राजद नेता नीरज सिंह ने कहा कि जिनकी सरकार है वही जिला बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित कर रहे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों को निरंकुश बताया और कहा कि पिछले दिनों किस प्रकार से सदन से सदस्यों को निष्कासित किया गया, पूरे देश की जनता ने देखा। वहीं बाढ़ विधानसभा से राजद की टिकट पर कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के चुनाव लड़ने के दावे की चर्चा पर उन्होंने कहा कि उनका राजद से कोई मतलब नहीं रहा है न ही उन्होंने कभी राजद की सदस्यता ली है। वे मीडिया में बोल चुके हैं कि वे किसी पार्टी को नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष को मदद करते हैं। हालांकि राजनीति में कभी भी कुछ भी संभव हो सकता है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन विधानसभा चुनाव के समय ही यह पता चल पाएगा कि बाढ़ विधानसभा का नेतृत्व राजद की ओर से कौन करेगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!