पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पिछले एक सप्ताह से बाढ़ के कोर्ट एरिया में शपथ पत्र सहित अन्य कामों के लिए स्टांप टिकट नहीं मिल रहा है, जिससे आम जनता के कई तरह के कार्य बाधित हो रहे हैं। बता दें कि स्टांप टिकट का उपयोग कई तरह के कामों के लिए किया जाता है। चाहे आय प्रमाण पत्र बनाना हो, जाति प्रमाण पत्र बनाना हो, आयु प्रमाण पत्र बनाना हो, आश्रित प्रमाण पत्र बनाना हो या फिर जमीन की रजिस्ट्री करानी हो या कोर्ट मैरिज कराना हो। इन सब कार्यों के लिए स्टांप टिकट की आवश्यकता होती है। लेकिन पिछले सप्ताह भर से स्टांप टिकट नहीं मिलने से कई तरह के कार्यों में बाधा पहुंच रही है।

भाजपा नेता मुकेश सिंह

जनता को हो रही इन परेशानियों के लिए बाढ़ के भाजपा नेता मुकेश सिंह द्वारा अनुमंडल प्रशासन तथा जिला प्रशासन से जल्द से जल्द स्टांप टिकट की आपूर्ति कराने की मांग की गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!