पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के अचुआरा गांव से बाढ़ की पुलिस ने थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए लगभग डेढ़ लाख रुपए के देसी एवं विदेशी शराब सहित एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अचुआरा में शराब की बड़ी मात्रा उतारी गई है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह अन्य पुलिस बल के साथ छापेमारी के लिए पहुंचे और वहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए लगभग डेढ़ लाख रुपए के विदेशी एवं देसी शराब को जब्त किया। फिलहाल बाढ़ थाने में गिरफ्तार व्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।