पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास बुधवार को एक युवक को कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। असामाजिक तत्वों ने लाठी डंडे से इतना पीटा कि युवक का हाथ टूट गया। बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बाढ़ थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है। घायल युवक के परिजनों द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा न्याय करने की मांग की गई है। घायल युवक सोनू ने बताया कि वह दुकान जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने उसकी गाड़ी रुकवा कर गाड़ी की चाबी निकाल ली और हाथ से मोबाइल छीनकर मोबाइल पटककर तोड़ दिया। उसके बाद लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया और उसे बुरी तरह मारा। उसने कहा कि उसके साथ किसी तरह का विवाद नहीं था और बिना मतलब के उसकी पिटाई की गई है। फिलहाल परिजनों द्वारा लिखित आवेदन बाढ़ थाने में से दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।