पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के नदावाँ रोड में सोमवार को एक 60 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह वहीं गिर गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे आनन-फानन में बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में बुलाया, जहां उस व्यक्ति की पहचान की गई। मृतक व्यक्ति का नाम भोली यादव उर्फ भोला यादव है, जो नालंदा जिला के सरमेरा थाना अंतर्गत छोटकी केनार गांव का रहने वाला बताया जाता है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतक का यहां नानीघर था और वह नानीघर से अपने घर के लिए पैदल निकला था, तभी वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!