बाढ़ थाना क्षेत्र के बांध रोड निवासी खुशबू खातून ने अपने पति समसी इमाम पर हर दिन शराब के नशे में घर आने और मारपीट करने के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाने से रोकने की शिकायत बाढ़ पुलिस से की है। पत्नी का कहना है कि शादी के 13 वर्ष हो गए हैं, लेकिन पति काम नहीं करता और जब वह काम करके घर चलाती है तो उस पर कई प्रकार के इल्जाम लगाते हैं, जिससे वह तंग आकर पुलिस के शरण में न्याय की गुहार लगाई है, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है।