पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के भंटगांव निवासी रिंकू कुमारी, पति- स्वर्गीय विजय कुमार ने गाली गलौज एवं मारपीट की घटना को लेकर बाढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस को लिखित आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि उसके ससुर नरेंद्र कुमार दीक्षित, सास गौरी देवी, जेठ अजय कुमार तथा जेठानी सोनी कुमारी, ये सभी मिलकर उसके साथ बराबर मारपीट तथा गाली गलौज करते हैं। वह घर में अपने पुत्र के साथ रहती है और पति का स्वर्गवास हो चुका है। सास अक्सर उसके पुत्र को चाकू से मार देने की धमकी देती है। इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने बाढ़ थाने में मामला दर्ज कराते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस तफ़्तीश में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!