पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के सहजानंद नगर में पैक्स अध्यक्ष कुंदन कुमार के घर पर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। फायरिंग के समय कुंदन कुमार घर में ही थे। आपको बता दें कि कुंदन कुमार की पत्नी बकावां पंचायत की मुखिया है। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की। पूर्व में भी कुंदन के भाई की हत्या हो चुकी है। वहीं सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की करतूत कैद हो चुकी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बता दें कि इन दिनों बाढ़ में अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है।