पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना में शनिवार के दिन पटना से आए ट्रेनर के द्वारा साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी की तकनीक और उससे बचाव एवं अनुसंधान में अपनाए जाने वाले प्रक्रिया के बारे में कई थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को ट्रेनर के द्वारा बेहतर प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर ने बताया कि आज के दौर में साइबर क्राइम बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। जनता को इस से निजात दिलाने और समय रहते लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अनुसंधान के दौरान अपराधी तक पहुंचना एवं सही पहचान करना बड़ा कठिन काम हो जाता है। इसी संबंध में आज लोगों को ट्रेनिंग दी गई।

By LNB-9

error: Content is protected !!