बाढ़ थाना के वरीय पदाधिकारी सेकंड एस.एच.ओ. अनिरुद्ध कुमार के द्वारा अपराधियों एवं शराब माफियाओं के खिलाफ सघन छापेमारी की गई। बाढ़ थाना अंतर्गत कई स्थानों पर छापामारी करते हुए पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ शराब माफियाओं के अड्डों पर छापेमारी करते हुए एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रुदल राय, इंदल राय जो बाढ़ पछियारी मलाही गांव के बताए जाते हैं, वहीं पृथ्वी सिंह सहरी गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लाए हैं तथा जेल भेजने की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि एमएलसी चुनाव को लेकर बाढ़ की पुलिस प्रशासन सतर्क एवं चौकन्ना है और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बाढ़ पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्वों एवं शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!