बाढ़। दुर्गा पूजा और पंचायत चुनाव के मद्देनजर बाढ़ पुलिस ने पूजा एवं पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शराब माफियाओं एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने शुरू कर दिए हैं। इस बाबत बाढ़ थाना पुलिस के द्वारा लगातार माफियाओं के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बाढ़ के गुलाब बाग एवं शहरी के बीच बाजार समिति के पास एक शराब कारोबारी के एक अड्डे पर छापा मारकर 82 लीटर बीयर पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया। यह लगभग 154 केन बीयर है। पुलिस आने की भनक लगते ही मौके से शराब कारोबारी फरार हो गया।