पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ पुलिस ने अलग अलग मामलों में थानाध्यक्ष बाढ़ के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बाढ़ एएसपी भारत सोनी ने बताया कि एक अभियुक्त को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया, वहीं चोरी की गई उजले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया। अपाचे मोटरसाइकिल के साथ जिसकी गिरफ्तारी हुई है, उसका नाम हर्ष कुमार है, जो गांव- बहरामा, थाना- बाढ़ का रहने वाला है। विदित हो कि छोटन कुमार, पंचशील नगर निवासी, थाना बाढ़, जिला पटना के आवेदन के आधार पर हर्ष कुमार की गिरफ्तारी हुई है। इसके खिलाफ बाढ़ थाना में थाना कांड संख्या 262/23, धारा 379/414 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जबकि दूसरे अभियुक्त लालू कुमार की गिरफ्तारी वाहन चेकिंग के दौरान की गई है, जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। यह बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिसमनचक का रहने वाला है। वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखे, जिसे पुलिस ने रोका, तो एक व्यक्ति वहां से फरार हो गया, जबकि दूसरे के पास से चेकिंग के दौरान एक देसी कट्टा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि देसी कट्टा नई अवस्था में लग रहा है। इससे पता चलता है कि वह या तो किसी अपराध को अंजाम देने के लिए जा रहा होगा या फिर किसी को बेचने की नियत से ले जा रहा होगा। फिलहाल पुलिस उससे और पूछताछ तथा छानबीन कर रही है, जिसके बाद अनुसंधान में और भी नई बातें सामने आने की संभावना है। लालू कुमार के खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।