पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पुलिस प्रशासन ने चौकसी और त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण के बारह घंटे में ही अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी कर ली है। और बच्चे को उनके अभिभावक को सौप दिया गया है। शिवम के बरामदगी के उपरांत ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जैसे हमलोगों को सूचना मिली अनुसंधान के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी बाढ़ के नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित कर दी गयी और लगातार छापेमारी शुरू कर दी गयी। और जैसे जैसे लिंक मिलता रहा वैसे वैसे काम करते रहे और छापेमारी करते रहे। छापेमारी के डर से अपहरणकर्ता ने बच्चे को बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। उस बच्चे को आरपीएफ ने अकेला देख कर अपने पास रखा जहां से बच्चे को बरामद कर लिया गया। हालांकि हमलोगों ने अपहरणकर्ताओं की पहचान कर ली है जिसकी गिरफ्तारी के लिए आगे की छापेमारी की जा रही है। हमलोगों का पहला उद्देश्य था कि बच्चे को सही सलामत बरामद करना था। अपहरणकर्ता भी जल्द ही पकड़े जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि अपहरण का मूल कारण पैसे की मांग ही थी और जैसा कि पता चला की बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।