पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत चौथे चरण के मतदान के दौरान एक 103 वर्ष की वृद्ध महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बाढ़ के दयाचक मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर यह नज़ारा देखने को मिला। बता दें यह वृद्ध महिला जसमति देवी बाढ़ के नगर परिषद के चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गायमाता की माता जी हैं । महिला को मतदान केंद्र तक उनके परिवार के सदस्यों ने व्हील चेयर पीआर बैठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया । वृद्ध महिला ने प्रसन्नचित मुद्रा में मतदान किया । जब 103 वर्षीय जसमति देवी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि उन्होने वोट मोदी को दिया है । उनका कहना था कि मोदी मेरा लड़का है , वह हमें बहुत पसंद है। उसने अयोध्या में राम मंदिर बनवा दिया, इसलिए उसे वोट किया है। जब उनसे पूछा गया कि मोदी जी से पहले किसे वोट किया करती थी तो उन्होने कहा कि सिर्फ एक बार कॉंग्रेस को वोट किया है। वह चल नहीं सकती थी। उनके पैर में सूजन था। उम्र के अंतिम पड़ाव पर वृद्ध होने के बावजूद लोकतन्त्र के महापर्व में अपना मतदान करने का उनका यह जज़्बा काबिले तारीफ़ है। मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर उन्होने यह साबित कर दिया कि भारतीय लोकतन्त्र कितना महान है। इनसे उनलोगों को भी प्रेरणा मिलेगी जो मतदान के महत्व को नजरंदाज करते हैं।