पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के गंगा के विभिन्न तटीय इलाकों में जलस्तर तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। कहीं कहीं गंगा नदी का पानी घरों को भी स्पर्श कर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को घरों में पानी घुसने का डर सताने लगा है। जब जब गंगा नदी में बाढ़ का रूप विकराल होता है, तब तब कई लोगों को अपने मूल स्थान से विस्थापित होकर इधर उधर शरण लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। हालांकि बाढ़ को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में हैं और उनके द्वारा जगह-जगह निरीक्षण का कार्य भी किया जा रहा है तथा संबंधित अधकारियों को लोगों की जान माल की रक्षा हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया जाता है।
इस बाबत जब अंचलाधिकारी बाढ़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपदा आपदा होती है, प्रशासन उसके लिए अलर्ट है। हालांकि जब तैयारियों के संबंध में बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया। बता दें कि बाढ़ के तटीय इलाके पानी से डबाडब भर चुके हैं तथा मंदिरों का सीढ़ी घाट गंगा नदी में समा चुका है। अगर पानी का स्तर 1 से 2 फीट और बढ़ गया, तो बाढ़ के कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी सड़कों पर चला आएगा, जिससे यातायात भी बाधित हो सकती है। हालांकि अभी इस तरह की कोई संभावना फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है।