पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी गांव से तथा बिहारी बिगहा से बाइक चोरी हो गई थी, जिसमें से एक बाइक को बाढ़ पुलिस ने चंद घंटे में ही बरामद करते हुए बाइक चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को धर-दबोचा। 2 दिन पहले शहरी गांव के निवासी दीपक कुमार के घर के सामने लगी बाइक को चोर ले उड़े थे। पुलिस को सूचना मिलने पर चोरों की गिरफ्तारी के लिए सहायक थानाध्यक्ष धनंजय कुमार एवं एसआई प्रतिभा कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसके बाद तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर चोरी की गई बाइक को जब्त कर लिया गया तथा छापेमारी करते हुए गिरोह के तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि अगवानपुर गांव के दीपक कुमार, निशु कुमार, एवं जमुनीचक निवासी सा महतो को गिरफ्तार किया गया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी खोजबीन कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यह गिरोह मोटरसाइकिल चोरी कर उसके पार्ट्स को अलग कर बेच दिया करते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!