पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। नगरपालिका आम उपनिर्वाचन 2023 हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसको लेकर बाढ़ के वार्ड संख्या 22 में पार्षद परमानंद की हत्या के बाद रिक्त हुए सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। बाढ़ में 9 जून को मतदान की तारीख तय की गई है, जिसको लेकर नामांकन प्राप्त करने की तिथि 9 मई से 17 मई तक निर्धारित की गई है। मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक चलेगा, वहीं मतों की गिनती 11 जून को की जायेगी।