पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों नया विद्युतीकरण योजना को काफी ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अज्ञात चोरों के द्वारा लगातार विद्युतीकरण योजना के तार को चोरी की घटना सामने आ रही है।मंगलवार की देर रात्रि सकसोहरा थाना क्षेत्र के जग जानपुर इलाके में अज्ञात चोरों ने कई पोल विद्युत का तार काटकर इलाके के विद्युत व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया, जिसके चलते कई घंटे तक विद्युत सेवा बाधित रहे विद्युत विभाग इसकी लिखित शिकायत थाने में की है।