पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा स्कूली बच्चों के बीच एक दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग गुरु आकाश कुमार ने बताया कि योग से न केवल शरीर स्वस्थ होता है, बल्कि मन भी स्वस्थ्य होता है। निरंतर योग करने से शरीर लचीला होता है तथा अन्य प्रकार के रोगों से बचाव भी होता है। बच्चों ने बड़ी ही तन्मयता से योग सीखा तथा उसके फायदे को भी सीखा।