पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पटना से हावड़ा जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान दो लोगों का पैर फिसल कर प्लेटफॉर्म के नीचे चला गया। इस दौरान ट्रेन खुल गई और पूरी ट्रेन दोनों व्यक्ति के ऊपर से गुजर गई। गनीमत यह रही थी एक 10 साल का बच्चे और एक युवक ने ट्रेन खुल जाने के बाद भी संयम दिखाया और प्लेटफार्म से सटकर यूं ही पड़े रहे। करीब 1 से 2 मिनट तक ट्रेन उनके ऊपर से गुजरती रही और लोग उसे प्लेटफार्म से सटे रहने का नसीहत देते रहे। कुछ लोग प्लेटफार्म पर इस हादसे का वीडियो भी बनाते रहे। ट्रेन गुजर जाने के बाद दोनों सकुशल ऊपर आ गए। इसके बाद लोगों की जान में जान आई और परिजनों ने दौड़कर अपने बच्चों को उठाकर गले लगाया। देखने वाले दंग रह गए। लोगों ने कहा कि यह तो ईश्वर की कृपा थी कि दोनों व्यक्ति की जान बच गई वरना थोड़ा सा संयम नहीं रखने पर जान चली जाती। बाद में देखने वालों की भीड़ लग गई। फिर परिजन दोनों को अपने साथ ले गए।

By LNB-9

error: Content is protected !!