पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। एनटीपीसी से कोयले की खाली मालगाड़ी की बोगी लेकर जा रही ट्रेन कुछ देर के लिए बाढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। करीब आधे घंटे बाद जब ट्रेन को प्लेटफार्म संख्या एक से खुलने के लिए हरी सिग्नल दी गई और ट्रेन जैसे ही खुली, वैसे ही जोरदार झटका के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। ट्रेन का एयर पाइप टूट जाने के चलते ड्राइवर को जॉइंट टूटने का पता चल गया। इसके बाद बाढ़ के रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल कर्मियों ने ट्रेन को आगे पीछे करते हुए जॉइंट जोड़ने का काम किया। इस दौरान करीब 25 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। ट्रेन के ठीक हो जाने के बाद ट्रेन को फिर से रवाना कराया गया।