पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। व्यवहार न्यायालय बाढ़ के अधिवक्ताओं ने 1 अप्रैल से चल रहे मॉर्निंग कोर्ट को डे करने की मांग की है। इस बाबत अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ बाढ़ के अध्यक्ष को एक आवेदन लिखकर मॉर्निंग कोर्ट चलने से हो रही कठिनाइयों से अवगत कराते हुए डे कोर्ट करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने कहा कि पिछले वर्ष 2023 में मॉर्निंग कोर्ट की जगह डे कोर्ट का संचालन किया गया था, जिससे अधिवक्ताओं तथा पैरविकारों को काफी सहूलियत हुई थी। उन्होंने यह तर्क दिया कि बाढ़ व्यवहार न्यायालय में अनुमंडल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से अधिवक्ता, मुंशी एवं पीड़ित पक्षकार आते हैं। कोर्ट के मॉर्निंग होने से उनलोगो को समय सारणी के अनुसार न्यायालय आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मौके पर अधिवक्ता कृष्णमोहन सिंह, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार, विजय कुमार सिंह , विनय कुमार सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।