पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शनिवार के दिन दानापुर मंडल रेल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार एवं दानापुर केकई वरीय पदाधिकारी के बाढ़ स्टेशन निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय यात्रियों ने पुल निर्माण के काम में सुस्ती की शिकायत की, जिसको लेकर महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर में ही कई अधिकारियों को सामने खड़ा करके पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने की नसीहत दी, जिसको लेकर रविवार के दिन पुल निर्माण से जुड़े बड़े-बड़े पिलर और लोहे के उपकरण बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचना शुरू हो गया है। लोगों को अब लगने लगा है कि कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी।

वहीं दूसरी तरफ बाढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद देवराज शर्मा उर्फ भोला शर्मा ने डीआरएम से स्टेशन के मुख्य गेट सहित कई स्थानों पर बरसात के दिनों में जलजमाव को लेकर इसके निराकरण पर चर्चा की थी, जिसको लेकर भी डीआरएम ने यथाशीघ्र नाला निर्माण और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाए जाने की बात कही थी। लोगों को अब स्टेशन पर जलजमाव की समस्या से बरसात के पूर्व निजात मिलने की संभावना बढ़ गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!