पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ स्टेशन चौक बाजार के बिचली रोड में 2 दिन पूर्व निर्मम हत्या करने के उद्देश्य से सौरभ कुमार नामक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें दो गोली सौरभ को लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा और परिजनों के द्वारा उसे पहले बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे पीएमसीएच भेजा गया, लेकिन फिलवक्त युवक का इलाज राजेश्वरी प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है। सौरभ के भाई निलेश रंजन कुमार ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की है, जिसमें 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बाढ़ ASP भारत सोनी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है तथा गिरफ्तारी करने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!