बाढ़। छठ पर्व हेतु पूजा-सामग्री की खरीदारी को लेकर स्टेशन बाजार रोड में भीषण जाम की स्थिति देखी गयी। लोगों को जाम के कारण कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीच-बीच में बाढ़ पुलिस पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास करती रही। पुलिस की उपस्थिति में जाम से निजात तो मिलता था, लेकिन जैसे ही पुलिस की गाड़ी जाती, फिर से जाम की स्थिति बन जाती है। पूजा एवं त्यौहार इत्यादि के अवसर पर बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ जाने से आये दिन इस तरह के जाम देखने को मिलते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!