पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। शुक्रवार को बाढ़ पुलिस ने एक बालक की हत्या के मामले में नामजद आरोपी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि बुधवार को बाढ़ पुलिस ने सलालपुर और दाहौर के बीच स्थित फोरलेन के समीप से एक बालक का फेंका हुआ शव बरामद किया था। मृतक बालक की पहचान भटगांव निवासी अजय कुमार उर्फ नुनु लाल के पुत्र के रूप में की गई थी। स्वजनों ने बाढ़ थाने में प्रवीण कुमार सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस छापेमारी कर रही थी।

By LNB-9

error: Content is protected !!