बाढ़। एस डीएम सुमित कुमार ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के कई पंचायतों में जाकर बूथों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर साथ में बाढ़ के ए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ,भूमि उपसमाहर्ता , बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकुंज कुमार सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। विदित हो कि बाढ़ और पंडारक प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में 24 नवंबर को विभिन्न पद हेतु विभिन्न बूथों पर मतदान किये जायेंगे। अतः चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अनुमंडल प्रशासन मुस्तैद दिख रही है। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल प्रशासन पंचायत की जनता से भी रू-बरू हुए और उन्हें किसी भी अभ्यर्थी द्वारा दिये जानेवाले लोभ लालच में नहीं पड़ने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीण जनता से निर्भीक और निष्पक्ष होकर अपना मतदान करने की अपील की। प्रशासन ने आगाह किया कि चुनाव में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जायेगी तथा पकड़े जाने पर किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!