बाढ़। बाढ़ के राणा बीघा गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत ताला अब उड़ा ही का कार्य तेजी से चल रहा है। हालांकि कई प्रखंडों में कार्य को ठीक से शुरू भी नहीं किया गया है जबकि राणा बीघा पंचायत मैं तालाब उड़ाही का कार्य 75% पूरा हो चुका है। बता दें कि गांव के ही इस तालाब में छठ पूजा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य देने पहुंचते हैं। मुखिया शिवदयाल ने बताया कि तालाब के उड़ाही हो जाने से कई गांव के लोगों को लाभ पहुंचेगा। तालाब उड़ाही का कार्य मनरेगा के द्वारा पंचायत की एजेंसियों की सहायता से कराया जा रहा है। उड़ाही के कार्य में लगभग एक सौ मजदूरों को लगाया गया है।