
बाढ़। भुवनेश्वरी चौक के पास स्थित शकुंतला भवन में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० रविंद्र नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में बाढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित किया तथा विश्व हिंदू परिषद की आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर बाढ़ के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के पंकज कुमार सिंह, वार्ड पार्षद विक्की कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री चितरंजन कुमार, जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ० विद्यानंद, विक्रम पटेल विभाग- गौरक्षा प्रमुख, विभाग संयोजक दुर्गेश प्रसून्न, संदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
बातचीत करते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि धर्म रक्षा नीति के तहत विश्व हिंदू परिषद कार्य कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा जो कार्य किया जाता है, वह स्वेच्छा से दान के आधार पर समाज के लोगों के बीच सेवा कार्य किया जाता है। 15 जनवरी से 14 फरवरी तक धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम के तहत स्वेच्छा दान के बारे में बताया जा रहा है। धर्म रक्षा निधि के तहत जो समर्पण राशि प्राप्त होता है, वह उसी एरिया में रहने वाले गरीब लोगों के लिए ग्रासरूट तक कार्य किया जाता है। साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों को सरकारी ट्रस्ट से मुक्त कराने की बात की जा रही है क्योंकि यहां से जमा होने वाली धनराशि सरकार के पास जाने के बाद पता नही चल पाता है।