बाढ़। बाढ़ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 40 पर विजय कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सिहंता देवी को 4930 मतों से पराजित कर सीट पर कब्जा जमाया। वहीं जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 41 बाढ़ पूर्वी से निवर्तमान जिला पार्षद विजय शंकर अपना सीट बचाने में कामयाब रहे। विजय शंकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राणा विजय सिंह को 327 मतों से पराजित कर जीत का सेहरा बांधा। वहीं पंडारक प्रखंड में क्षेत्र संख्या 42 से रागिनी कुमारी निकटतम प्रतिद्वंदी आशा देवी को हराकर जिला पार्षद बनी। उन्हें कुल 8945 मत प्राप्त हुए, जबकि आशा देवी को 8467 मत ही प्राप्त हुए। वहीं पंडारक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 43 से अनिता सिंह निकटतम प्रतिद्वंदी प्रवेश कुमार को हराकर सीट पर कब्जा जमाया। अनिता सिंह को कुल 7621 मत प्राप्त हुआ जबकि प्रवेश कुमार को 5626 मत हासिल हुए। इस प्रकार बाढ़ और पंडारक जिला पार्षद का चुनाव परिणाम घोषित किया गया। जिला परिषद में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्र संख्या 40 बाढ़ पश्चिमी के उम्मीदवार विजय कुमार रहे।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!