बाढ़। बोर्ड परीक्षा के शुरू दिन ही बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर बाढ़ पहुंचे। बाढ़ पहुंचकर उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार भी साथ रहे। विदित हो कि मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से प्रारम्भ होकर 24 फरवरी तक चलेगी। इस बाबत बाढ़ में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतेज़ाम किये हैं। यह पहला मौका है जब बाढ़ के परीक्षा केंद्रों पर बी०एस०ई०बी० के चेयरमैन के द्वारा जायज़ा लिया गया है।
