बाढ़ अनुमंडल के अंतर्गत अथमलगोला तथा मोकामा की पुलिस ने अपराधियों द्वारा लिए गए कई कांडों का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। अथमलगोला की पुलिस ने एक वांछित एवं फरार अभियुक्त लालू कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जो नया टोला सबनीमा का निवासी बताया जाता है। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अथमलगोला ने छापेमारी टीम का गठन करते हुए सबनीमा में कांड संख्या-149/21 के अप्राथमिकी अभियुक्त लालू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि अभियुक्त लालू कुमार पर कई संगीन मामले दर्ज थे।

अभियुक्त पर धारा 394, धारा 302 एवं धारा 27 आर्म्स एक्ट के भी आरोप हैं, जिसमें एक सीआरपीएफ के जवान की हत्या भी कर दी गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त ने इन कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार भी कर लिया गया है। एक और गिरफ्तार अभियुक्त मोहन कुमार के बयान के आधार पर अन्य पांच अप्राथमिकी अभियुक्तों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें रौशन कुमार, विवेक कुमार, राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो अन्य फरार हैं।

वहीं दूसरी तरफ मोकामा थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में चोरी एवं लूट के मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी अशोक प्रसाद, वार्ड नं-72, थाना मालसलामी, टूसनी पासवान, थाना-कराय परशुराय, संतोष कुमार गुप्ता, थाना हिलसा, विद्यानंद प्रसाद, थाना-मालसलामी, पर बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न थानों के 15 कांडों में संलिप्तता पाई गई है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि विगत 1 वर्ष से बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में टावर का बैटरी चोरी, लूट की घटना लगातार हो रही थी। इस संबंध में बाढ़ अनुमंडल के मोकामा, सालिमपुर, पंडारक, अथमलगोला, बेलछी, हाथीदह, घोसवरी एवं बाढ़ थाना में कई कांड प्रतिवेदित किए गए थे। पुलिस के द्वारा अपराधियों द्वारा लूटी गयी एक मोबाइल तथा 4 चोरी की बैटरी बरामद की गई है। इन दोनों घटनाओं का पुलिस के द्वारा उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करके कार्रवाई करने के बाद इस तरह के अपराध के ग्राफ में अब कमी आएगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!