बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने पिछले दिनों हुई चोरी के वारदात की तीन घटनाओं के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर बाढ़ पुलिस के द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इन चोरों के पास से 2 पल्सर मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल और 3 डेस्कटॉप मॉनिटर बरामद की गई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त चोरी की घटना के मामले में बाढ़ थाना कांड संख्या-50/22, भा.द.वि. की धारा 379; थाना कांड संख्या- 54/22, धारा 461/379; थाना कांड संख्या-59/22, धारा-379 के तहत थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसपर कार्रवाई हेतु बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सूचना संकलन एवं वैज्ञानिक अनुसंधान तथा गुप्तचरों के आधार पर इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों अमित कुमार (ग्राम-कमरापर, थाना-अथमलगोला निवासी) तथा आकाश कुमार, विकाश कुमार, प्रकाश कुमार (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार किया गया है।
3 नाबालिग अभियुक्तों के साथ विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है। पूछताछ के आधार पर यह पता चला कि पूर्वी मलाही का निवासी एक अन्य अपराधी भी इस ग्रुप में शामिल है जो उपरोक्त घटना में संलिप्त है। इसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल थानाध्यक्ष सहित पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विक्रमादित्य झा, सहायक अवर निरीक्षक गणेश साह, सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना सिंह की टीम ने एक सराहनीय कार्य किया।
विदित हो कि पिछले दिनों बाढ़ थाना अंतर्गत चोरी की घटनाओं को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसके कारण आम व्यवसायियों के बीच एक दहशत का माहौल था। पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए तथा इस प्रकार की घटनाओं पर रोक थाम लगाने हेतु कार्रवाई को तेज कर दिया है।