बाढ़। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत आज तीसरे दिन कुल 175 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों हेतु प्रखंड कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा भरा, जिसमें 104 महिलाएं एवं 71 पुरुष हैं। पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 9, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए कुल 12, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 117 और ग्राम कचहरी सरपंच के लिए कुल 10, ग्राम कचहरी पंच के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय बाढ़ में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस प्रकार पूर्व का प्रतिवेदन एवं अद्यतन प्रतिवेदन मिलाकर कुल 502 प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं। चुनाव में हर पद पर महिलाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी देखी जा रही है। रहीमापुर रूपस से कुल 4 प्रत्याशियों ने इब्राहिमपुर पंचायत से कुल 8, भटगांव से कुल 14, धनावां मुबारकपुर से कुल 12, नदामा से कुल 6, एकडंगा से कुल 13, सरकट्टी सैदपुर पंचायत से कुल 13, बेढना पश्चिमी पंचायत से कुल 10, बेढना पूर्वी पंचायत से कुल 15, नवादा पंचायत से कुल 20, सहरी पंचायत से कुल 31, अगवानपुर से कुल 19, रानाबिगहा पंचायत से कुल 10 प्रत्याशियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पद हेतु अपने-अपने नामांकन पर्चे दाखिल किए। शनिवार 23 अक्टूबर के नामांकन की प्रतिलिपि ज्ञापांक-186 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी (बाढ़), जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी (पटना) एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी (पटना) को सूचनार्थ समर्पित कर दिया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!