बाढ़। एमएलसी के 24 सीटों पर सोमवार को मत डाले गए। बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2022 के तहत पटना सीट के लिए बाढ़ अनुमण्डल के सभी प्रखंडों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 1 सप्ताह से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। चुनाव के 2 दिन पहले बाढ़ प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया था, जो चुनाव संपन्न होने तक सफल हुई। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड में 250 मतदाता हैं, जबकि मतदान 246 हुए। वहीं बाढ़ प्रखंड में 245 वोट में से 243 वोट पड़े, जबकि बेलछी प्रखंड तथा अथमलगोला प्रखंड में शत प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम के 4 बजे तक चली। प्रारंभ में मतदान की गति धीमी रही परंतु फिर सामान्य हो गयी। बाढ़ में मतदान प्रशासन के चाक चौबंद व्यवस्था के साथ संपन्न हुई। बता दें कि बिहार विधान परिषद के 24 खाली पड़े सीटों के लिए चुनाव कराए गए। इस चुनाव में कुल 187 प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला होना है। स्थानीय प्राधिकार पटना के सीट को हॉट सीट माना जा रहा है। इस सीट से यों तो और भी उम्मीदवार है लेकिन मुख्य मुकाबला राजद के कार्तिकेय कुमार, जदयू के वाल्मीकि सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ़ लल्लू मुखिया के बीच माना जा रहा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि 7 अप्रैल को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो किनके सिर पर जीत का ताज सजेगा?