बाढ़ में एक दो दिनों से कोरोना को लेकर दहशत का वातावरण देखा जा रहा है। ऐसा तब से है जब से ये पता चला है कि बाढ़ नगरपरिषद के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कि उपमुख्यमंत्री और सांसद दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हाँलाकि यही कारण है कि अनुमंडलीय अस्पताल बाढ में कोविड जाँच कराने वाले लोगों की लंबी लाइन देखी गयी। बुधवार को 214 लोगों की आर टी पी सी आर जांच की गई थी जिसमें 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जो कि बाढ़ के लिए एक दिन में ज्यादा माना जा सकता है।
लोगों में दहशत का एक कारण यह भी है कि कार्यक्रम में शामिल होनेवाले कई पार्षद या जनप्रतिधि होंगे जो अब तक जांच कराए हैं या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है। कई बार सरकार के द्वारा उठाये गए कदम भी सवालों के घेरे में रहता है। मुख्यमंत्री जी को 22 दिसम्बर से चल रही समाज सुधार यात्रा, रैली को तत्काल स्थगित कर देने की जरूरत है।