पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में इस बार छठ व्रतियों को अर्घ्य देते समय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बाढ़ के कई घाट अभी तक खतरनाक बने हुए हैं जिसपर प्रशासन की ओर से ध्यान नही दिया गया है। बता दें कि आज नहाये-खाये से चारदिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत भी हो गयी है परंतु अभी तक घाटों को पूरी तरह से दुरुस्त नही किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गौरीशंकर घाट, उमानाथ घाट तथा पोस्ट आफिस घाट में श्रद्धालुओं की हज़ारों की संख्या में भीड़ होती है और ये तीनों घाट काफी खतरनाक हैं।जबकि यहाँ दूर-दूर से भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए पहुंचते हैं। अगर प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के बचाव हेतु कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था नही की जाती है तो अनहोनी तथा किसी दुर्घटना का होने से इनकार नही किया जा सकता। हालांकि सुरक्षा के नाम पर प्रशासन के द्वारा सिर्फ घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है जो कि पर्याप्त नहीं है।