बाढ़। पटना से 71 किमी दूर बाढ़ नगर में कुछ लोगों के द्वारा धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों की माने तो इसाई बनाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। एक महिला ने बताया कि उन्हें कहा जा रहा है कि इस धर्म में आने पर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, धन- दौलत एवं नौकरी की कोई कमी नही होगी। इस बाबत बाढ़ के हिंदू जागरण मंच एवं बजरंग दल के लोगों ने विरोध जताया है तथा इस बात की सूचना बाढ़ प्रशासन को दी गयी है। बाढ़ के वार्ड पार्षद एवं बजरंग दल के विक्की कुमार ने कहा कि बाढ़ में धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है और इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। अगर इस पर रोक नहीं लगता है तो हम लोग आंदोलन करेंगे। धर्मांतरण के विषय पर कांग्रेस के नेता असीत नाथ तिवारी ने बताया कि यदि कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर रहा है तो उसका स्वागत है, लेकिन यदि लालच और प्रलोभन देकर इस तरह का धर्म परिवर्तन अगर कराया जा रहा है, तो सरकार पर सवाल खड़ा होता है। वहीं भाजपा के नेता अजफर शमशी ने कहा कि जो जानबूझकर इस में लगे हुए हैं और धर्म परिवर्तन करा रहे हैं वो सलाखों के पीछे जाएंगे। वहीं राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है, आखिर यह सब कैसे हो रहा है? जबकि जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक जकड़न के कारण लोग धर्मांतरण करने की ओर अग्रसर होते हैं। फिलहाल बाढ़ में धर्मांतरण के विषय पर सियासी घमासान मचा हुआ है।