बाढ़ में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बाढ़ के स्टेशन बाजार स्थित पंचवटी ड्रेसेज में कुछ अज्ञात अपराधियों ने घुसकर पंचवटी ड्रेसेज के मालिक अवधेश कुमार को कत्ता चलाकर घायल कर दिया। दुकान में उपस्थित लोग एवं कुछ महिलाओं के हल्ला करने पर अपराधी वहां से फरार हो गये। घटना में पीड़ित दुकान मालिक अवधेश कुमार के दोनों हाथ जख्मी हो गए है। आनन-फानन में घायल अवधेश कुमार को स्थानीय व्यवसायियों द्वारा बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके इलाज़ कराया गया। मौके पर पहुंची बाढ़ पुलिस घटना को संज्ञान में लेकर छानबीन में जुट गई है। पीड़ित अवधेश कुमार ने बताया कि अचानक दो अज्ञात अपराधी आये और मुझसे पैसे की मांग करने लगे। मैने जब उससे पूछा कि पैसे किसे देना है, क्यों देना है? इतने में कत्ता निकालकर हमला बोल दिया। वहीं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रामु कुमार कुश्वाहा एवं सचिव ने घटना को खेदजनक बताया है। उन्होंने घटना के आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।