बाढ़। बाढ़ के विद्युत आपूर्ति प्रशाखा द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी की गई, जिसमें विद्युत चोरी करते हुए कुल 10 लोगों को पकड़ा गया, जिसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा जुर्माना भी लगाया गया है। पथमापर, थाना-बाढ़ निवासी बबलू कुमार पर 236 वॉट विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में कुल ₹34,622 का जुर्माना किया गया है। वहीं राजेश कुमार, पिता-राजेन्द्र सिंह, पथमापर, थाना-बाढ़ निवासी, पर 78 वॉट विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में कुल ₹9,646 का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार से टुनटुन प्रसाद में ₹32,747; संजय महतो पर ₹16,290; चुहन सिंह पर ₹24,660 तथा बहरामा निवासी उदय यादव पर ₹29,418 तथा बहरामा के ही निवासी इंद्रदेव यादव पर ₹17,689 का जुर्माना लगाया गया है। वहीं बहरामा के ही निवासी रामप्रवेश प्रसाद, मोहित यादव तथा हरक नारायण यादव के खिलाफ भी एफ०आई०आर० दर्ज करते हुए जुर्माना लगाया गया है।इस प्रकार बाढ़ के कई क्षेत्रों में विद्युत विभाग के द्वारा बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!