पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मलमास मेला खत्म होने के बाद भद्रारहित सोमवारी के अवसर पर बाढ़ के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित बिहार का काशी कहा जाने वाला उमानाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर बाढ़ के उमानाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर अंतरजिला से लोग पहुंचे, तथा गंगा नदी में स्नान कर शिव एवं पार्वती की पूजा अर्चना की। बता दें कि हिंदू आस्था के अनुसार श्रावण मास के सोमवारी का धार्मिक दृष्टिकोण से खास महत्व होता है। बता दें कि इस दिन भगवान शिव पर बेलपत्र, दूब, जल इत्यादि चढ़ाने से घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है। इस अवसर पर बाढ़ प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात थी तथा असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए थी।