पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का बाढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि अखिलेश प्रसाद पटना से बेगूसराय जा रहे थे। इसी दौरान वे बाढ़ के मलाही में रुके, जहां बाढ़ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह एवं पटना जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव दिनेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ मुलाक़ात की तथा पुष्प माला एवं शॉल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!