बाढ़। बाढ़ अनुमंडल में स्थित अनुग्रह नारायण सिंह क्रीड़ा मैदान में आईसेक्ट आर्टिरियल इन्फोटेक के बैनर तले दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौर प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन संजीव रंजन जीएम स्वास्थ्य विभाग, बाढ़ थाना अध्यक्ष राजनंदन ने संयुक्त रूप से किया।स्वागत भाषण अंजनी वीणा ने दिया। 1600 मीटर,800 मीटर, और 400 मीटर की स्पर्धा की गई। सोलह सौ मीटर स्पर्धा में अतुल कुमार प्रथम स्थान सिंटू कुमार द्वितीय स्थान और अभिजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं 800 मीटर स्पर्धा में प्रथम स्थान सुरेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान अतुल कुमार और तृतीय स्थान अमित कुमार ने प्राप्त किया। 400 मीटर स्पर्धा में सुरेंद्र कुमार प्रथम स्थान द्वितीय स्थान अजीत कुमार और तृतीय स्थान रौशन कुमार ने प्राप्त किया।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को ₹2500 नगद एक जूता,मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। वही दुतिये स्थान प्राप्त करने वाले को ₹ 2100 नगद एक हेडफोन, मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1500 नगद टी-शर्ट मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस आयोजन में जदयू नेता राणा सिंह चौहान,युवा समाजसेवी विवेक कुमार, शिक्षक मुकुंद कुमार,समाजसेवी घनश्याम कुमार, वार्ड नंबर 5 के वार्ड पार्षद रणधीर कुमार, खेल प्रेमी रितु राज कुमार, राकेश कुमार,विवेक पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन शताक्षी आनंद ने किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!