बिहार विधानसभा उपचुनाव में तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान सीटों पर जदयू की जीत पर जदयू के कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी की लहर देखी गयी। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजियाँ की गयी एवं मिठाइयाँ बांटी गयी। जदयू के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह के आवास पर सभी जदयू कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर को बधाई दी। जदयू की जीत पर मुख्यमंत्री माननीय नीतिश कुमार का बयान आ गया । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और उन्होंने अपना फैसला सुना दिया। उन्होंने इस जीत के लिए जनता का आभार प्रकट किया है तथा जनता को धनतेरस, दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं दी है। विदित हो कि तारापुर विधान सभा से जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण शाह को 3821 मतों से पराजित किया तो वहीं कुशेश्वर स्थान विधान सभा सीट पर अमन भूषण हजारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी राजद के गणेश भारती को 12000 से अधिक वोटों से हराकर जदयू के सीट को बरकरार रखा। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता के फैसले का हम सम्मान करते हैं। हमारे पास इन दोनों विधानसभा सीटों पर खोने के लिए कुछ नही था, फिर भी हमने सत्तारूढ़ दल को दोनों सीटों पर कड़ी टक्कर दी है।