बाढ़। आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के आलोक में कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से एक बार फिर आदेश निर्गत किए गए हैं, जिसके मद्देनजर बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार एवं एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मंदिरों का जायजा लिया, तथा सरकार के आदेश के आलोक में पुजारियों को हिदायत दी और अगले आदेश तक नियमों का पालन करते रहने की सलाह दी। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ० नवकंज कुमार, बाढ़ थाना प्रभारी संजीत कुमार सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।