पटना जिला ब्यूरो, बाढ़, बेलछी। बेलछी थाना अंतर्गत देर रात तक ओवर लोड हाईवा से परिवहन विभाग ने लगभग 12लाख 70हजार जुर्माना वसूल किया। एनटीपीसी से हाईवा वाहनों पर ओवर लोड ऐश लेकर गाडियां एनएच 31a के रास्ते से जाती है।सोमवार को ऐश की डस्ट उड़ने से परेशान ग्रामीणों ने बेलछी थाना के एकडंगा गांव के लोगो ने दर्जनों हाईवा को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों द्वारा रोकी गई ओवर लोड हाईवा को बेलची थाना ने पकड़ा, जिसके बाद देर रात तक पटना से पहुंची परिवहन विभाग ने 21 वाहनों से करीब 12 लाख 70 हजार जुर्माना किया गया। एक एक वाहन से 50हजार से 60हजार तक जुर्माना वसूला गया। ऐश की डस्ट से ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती थी, जिसके बाद ये कार्यवाही की गई।
बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पहले यह बाढ़ अथमलगोला बख्तियारपुर रूट से चला करता था तब भी लोगों की शिकायत पर हाइवा के रूट बदले गए थे और जुर्माना भी किया गया था। लेकिन ओवरलोड के कारण राख के सड़कों पर गिरने से लोगों के साथ दुर्घटना होने का खतरा पैदा हो गया था और दुर्घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ी भी है। हाइवा चालक राख को तिरपाल से अच्छी तरह नहीं ढकते हैं और ओवरलोड करके चलते हैं। परिवहन विभाग को बुलवाकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए 12 लाख 78 हज़ार रुपये की राशि वसूल की गई है।