पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। गुरुवार के दिन बेलछी थानाध्यक्ष अनिल कुमार को बेलछी थाना क्षेत्र इलाके में अवैध शराब निर्माण कारोबार की सूचना मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने एकडंगा, चकपर गांव में छापेमारी करते हुए एक धान के खेत से भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण के लिए रखे गए रॉ मैटेरियल को नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार के अनुसार करीब 600 लीटर शराब बनाने की सामग्री जो कि धान के खेत में छुपा कर रखी गई थी, उसे नष्ट कर दिया गया। साथ ही शराब कारोबारी का पता करने में पुलिस जुटी हुई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।