पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के बेलछी थानांतर्गत एकडंगा पुल से मसत्थु जानेवाली सड़क पर अज्ञात बदमाशों ने एक बंधन बैंक के एजेंट से 2 लाख 20 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। ए एस पी बाढ़- 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि बैंक एजेंट रुपये कलेक्शन कर लौट रहे थे तभी एकडंगा और मसत्थु के बीच सड़क पर हथियार के बल पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। लुटेरे का पता लगाकर साक्ष्य और अनुसंधान के आधार पर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!