पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बेलछी प्रखंड के विद्युत पावर हाउस में काम करने वाले ऑपरेटर चंदन कुमार के साथ बगल के गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट करने के साथ-साथ पावर हाउस में जमकर तोड़फोड़ की। मारपीट की घटना में चंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए बेलछी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर बेलछी थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है। वहीं तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने छापेमारी शुरू की है।
घटना बुधवार की संध्या की है। घायल चंदन ने बताया कि पहले तो बिजली विभाग को एक फोन आया जिसमें गांव के कुछ लोग गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे और कुछ ही देर बाद करीब 5-7 की संख्या में भावन बिगहा गांव के लोग पहुंचकर जमकर मारपीट की और सरकारी दस्तावेज और मशीन को नुकसान पहुंचाया। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान में जुट गई है। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में चंदन कुमार के लिखित आवेदन के आलोक में चंदन कुमार सिंह भावन चक निवासी और पांच अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है।