पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। इस अवसर पर कई निजी तथा सरकारी संस्थानों में कला एवं शिल्प के देवता विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई। इस पूजा के अवसर पर संस्थानों को अच्छी तरह से सजाया गया तथा भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर रखकर मंत्रोच्चारण से विधिवत पूजा अर्चना की गई। बता दें कि श्री विश्वकर्मा पूजा हिंदू पञ्चांग की कन्या संक्रांति पर पड़ता है। यह उत्सव प्रायः मुख्य तौर पर विश्वकर्मा के पांच पुत्रों मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी और देवज्ञ की संतानों द्वारा मनाई जाती है। यह कारखानों, औद्योगिक क्षेत्रों तथा वस्तुओं का निर्माण करने वाली जगहों तथा शो रूम इत्यादि में धूमधाम से मनाया जाता है। विश्वकर्मा भगवान को विश्व के निर्माता तथा देवताओं का वास्तुकार माना जाता है।